TC Application in Hindi | TC Application in Hindi for School Principal

TC Application in Hindi Sample – 1

सेवा में ,

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

श्रीमान प्राचार्य महोदय,

“आप के विद्यालय का नाम ”

जयपुर, राजस्थान

विषय : स्थानांतरण प्रमाण-पत्र (टी.सी.) प्राप्त करने के संदर्भ में

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मेरे पिताजी (पिता जी का नाम) का कानपूर से दिल्ली स्थानांतरण हो गया है। आर्थिक दशा ठीक न होने से मुझे भी उनके साथ दिल्ली में ही अध्ययन करना पड़ेगा इस कारण अब मैं आपके विद्यालय में अध्ययन करने में असमर्थ हूं।

अतः प्रार्थना है कि मुझे विद्यालय स्थानांतरण प्रमाण-पत्र प्रदान कर अनुग्रहित करें मेरी ओर विद्यालय का कुछ भी बकाया नहीं रहता है।

स्थानांतरण प्रमाण पत्र का निर्धारित शुल्क जमा करा दिया है पिताजी के स्थानांतरण पत्र की प्रतिलिपि अवलोकनार्थ संलग्न है।

सधन्यवाद

दिनांक : …./…/20…

आपका आज्ञाकारी शिष्य

नाम –
कक्षा –
सेक्शन –

 

TC Application in Hindi Sample – 2

सेवा में ,

श्रीमान प्राचार्य महोदय,

“आप के विद्यालय का नाम ”

नोएडा, ऊ.प

विषय : स्थानांतरण प्रमाण-पत्र (टी.सी.) प्राप्त करने के संदर्भ में

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मेरा नाम अभिषेक मिश्रा है मैं कक्षा 8 का छात्र हूं। मेरे पिताजी एक सरकारी कर्मचारी हैं और उनका ट्रांसफर मुंबई कर दिया गया है जिसके कारण हमारे पूरे परिवार को मुंबई जाना होगा ।

इसलिए मुझे भी उनके साथ ही जाना होगा इस कारण में आपके विद्यालय में आगे का अध्ययन नहीं कर पाऊंगा।

अतः आपसे निवेदन है कि मुझे स्थानांतरण प्रमाण पत्र प्रदान करने की कृपा करें, इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।

धन्यवाद

दिनांक : …./…../20…

आपका आज्ञाकारी शिष्य

नाम –
कक्षा –
सेक्शन –

TC Application in Hindi Sample – 3

सेवा में ,

श्रीमान प्राचार्य महोदय,

“आप के विद्यालय का नाम ”

वसंत विहार सेक्टर -8 , दिल्ली

विषय : स्थानांतरण प्रमाण-पत्र (टी.सी.) प्राप्त करने के संदर्भ में

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मेरा नाम मोहन शर्मा है मैंने आपके विद्यालय से 12 वीं क्लास प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण की है। मुझे आगे की पढ़ाई के लिए अन्य विद्यालय में दाखिला लेना है जिसके लिए मुझे स्थानांतरण प्रमाण पत्र की आवश्यकता है।

मेरा विद्यालय की ओर कोई शुल्क बकाया नहीं है और लाइब्रेरी से ली हुई सभी बुक जमा करा दी है।

अतः आपसे निवेदन है कि मुझे स्थानांतरण प्रमाण पत्र प्रदान करके अनुग्रहित करें, आपकी अति कृपा होगी।

धन्यवाद

दिनांक : …../…../20…

आपका आज्ञाकारी शिष्य

नाम –
कक्षा –
सेक्शन –

 

टी.सी. लेने के लिए क्या कारण हो सकते है |  

  • विद्यालय में अच्छे अध्यापक न होने के कारण
  • पिताजी का ट्रांसफर होने की कारण।
  • फीस वृद्धि के कारण।
  • र्थिक दशा ठीक हो ना होने के कारण।
  • किसी अन्य शहर में पढ़ने जाने हेतु।
  • विद्यालय में विषय में होने के कारण।
  • उच्च अध्ययन के लिए कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए
Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

रोहन सिन्हा hindiinsider.com पर एक लेखक है जो पिछले 1 साल से इस वेबसाइट पर कंटेंट लिख रहे है यह business,finance,biography etc के बारे में पिछले 5 साल से लिख रहे है

Leave a Comment