अगरबत्ती उत्पादन व्यापार शुरू कैसे करें | Agarbatti Making Machine

नमस्कार दोस्तों आज हम अगरबत्ती बिजनेस के बारे में जानेंगे समझेंगे कैसे करना है इस आप अच्छा सामान कहां से मिलेगा कच्चे  कच्चे सामान का मूल्य क्या होगा कहां से खरीद सकते हैं हम सब कुछ आज इस ब्लाक के अंदर बताएंगे आपको।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

जैसा कि हम जानते हैं अगर बत्ती का प्रयोग धार्मिक कार्यों में किया जाता है अगरबत्ती का प्रयोग हिंदू धर्म के साथ-साथ अन्य धर्मों के लोग भी इसका प्रयोग करते हैं तो इससे इसका उपयोग बहुत ज्यादा बढ़ जाता है भारत के साथ-साथ अन्य देशों में भी इसका उपयोग बहुत ज्यादा होता है  जैसे श्रीलंका और वर्मा। 

इसकी मांग साल भर रहती है त्योहारों के सीजन में इसकी मांग बहुत ज्यादा बढ़ जाती है तो यह एक छोटा बिजनेस भी है और यह एक बड़ा बिजनेस भी है अगर आप इसको एक बिजनेस के  लिए सोच रहे हैं तो यह बहुत ही अच्छा विकल्प है घरों में सुगंध फैलाने के साथ-साथ कीटनाशक और एंटीसेप्टिक  के रूप में भी लिया जाता है

अगरबत्ती उत्पादन  हेलो व्यापार शुरू कैसे करें? 

 यह बहुत बड़ा प्रश्न है कि हम अगरबत्ती का उत्पादन कैसे शुरू करें यह एक छोटा व्यवसाय है और यह  जोखिम मुक्त है ऐसा मैं इसलिए कह रहा हूं कि इसमें कम कीमत लगता है इसके बारे में विस्तृत से

  •  सबसे पहले हमें यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि हमारा लागत कितना है इसके बाद अन्य योजनाओं  के बारे में सोचना चाहिए
  •  सबसे पहले इस व्यवसाय  को अपने आसपास के बाजारों में पता करिए कि इसकी मांग कितनी है और इसका अन्य ब्रांड का मूल्य कितना है
  •  और अपने व्यवसाय का एक स्थान निर्धारित करें
  •  इसके बाद हमें यह सुनिश्चित करना है कि   इसमें लगने वाली  सामान का मूल्य कितना है कहां से लें कैसे लें

 अगरबत्ती बनाने के लिए कच्ची सामग्री को कहां से लें?

 अगरबत्ती बनाने की सामान पूरे भारतवर्ष में बहुत ही आसानी से उपलब्ध है इसे आप चाहे तो ऑनलाइन मंगा सकते हैं या तो इसे आप ऑफलाइन भी ले सकते हैं

  •  कोलकाता में कृष्णा ग्रुप, दुर्गा इंजीनियरिंग, लोकनाथ अगरबत्ती और भी कई दुकानें हैं जहां से आप ले सकते हैं
  •  अहमदाबाद में ए के पांचाल इंडस्ट्रीज और शांति एंटरप्राइजेज भी दुकानें हैं जहां सकते हैं और यह दुकाने पूरे भारतवर्ष में ऑनलाइन भी देती हैं फोन के माध्यम से

अगरबत्ती बनाने के लिए  स्थान?

अगरबत्ती का पेपर शुरू करने के लिए हमें बहुत बड़े जगह की आवश्यकता नहीं है हम इसे एक छोटे स्थान से भी सेट कर सकते हैं जैसे कि एक घर का कमरा अगर आपका घर गांव में है तो आपको जगह की कमी नहीं पड़ेगी आप ही ट्विंसेट भी डाल कर के इस बिजनेस का शुरुआत कर सकते हैं

 अगरबत्ती बनाने में कितना समय लगता है?

 अगरबत्ती बनाने के लिए हम दो चीज का प्रयोग करते हैं या तो हम अपने  कारीगरों से  बनाते हैं या हम किसी मशीन का सहारा लेते हैं अगर मैं बात करूं आटोमेटिक अगरबत्ती मशीन की 1 मिनट में 150 से लेकर के 200 अगरबत्ती बनाती है। अगर अगरबत्ती अपने  कार्य करते हैं तो उसके कार्य क्षमता पर निर्भर करता है कि वह 1 मिनट में कितनी अगरबत्ती बना सकते हैं अगर आप का कार्यक्रम है मेहनती है तो वह एक बना सकता है।

अगरबत्ती बनाने में कितना खर्च आएगा जाने?

अगर आप अगरबत्ती का छोटा बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हैं तो आप 10 से ₹15000 लगाकर इसे स्टार्ट कर सकते हैं अगर आपके पास पैसा है फंड है तो यह काम को आप 500000 लगाकर मशीनों के द्वारा स्टार्ट कर सकते हैं अगर मैं अगरबत्ती बनाने वाली मशीनों की बात करूं तो मैनुअल मशीन का दाम ₹14000 तक है ऑटोमेटिक मशीन का दाम ₹90000 तक है हाई स्पीड मशीन का दाम लगभग ₹115000 तक है। अब आप सुनिश्चित करें कि आप को अगरबत्ती बनाने के लिए मशीनों की आवश्यकता है या आप मजदूरों से करवा सकते हैं 

 अगर मेरी सलाह मानें तो अगर आपके पास कम पैसा है तो आप या बिजनेस मजदूरों के द्वारा स्टार्ट कर सकते हैं उसके बाद जैसे आपका बिजनेस धीरे-धीरे चलने लग जाए तो आप मशीनों की तरफ सोच सकते हैं अगर आप मशीनें लग जाते हैं तो उसके मेंटेनेंस का खर्चा भी आपको देना पड़ेगा उसके लिए आपको एक अलग ऑपरेटर की जरूरत पड़ेगी और उस मशीन को चलाने के लिए हो सकता है कि आप अपने मजदूरों को ट्रेनिंग के लिए भी कहीं और भेजें या आपको खुद में मशीन चलाने आती है तो आप उनको ट्रेनिंग खुद से ही दे सकते हैं मशीन लगाने के लिए बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है आपको

अगरबत्ती बनाने की कच्ची सामान ?

 आप जानते हैं कि अगरबत्ती बनाने के लिए कौन से कच्चे सामानों की जरूरत आपको पड़ सकती है

कच्ची सामग्री मात्रा मूल्य
चारकोल डस्ट 1 किलो ग्राम 13 रुपये
जिगात पाउडर 1 किलो ग्राम 60 रुपये
सफ़ेद चिप्स पाउडर 1 किलो ग्राम 22 रुपये
चन्दन पाउडर 1 किलो ग्राम 35 रुपये
बांस स्टिक 1 किलो ग्राम 116 रुपये
परफ्यूम 1 पीस 400 रुपये
डीइपी 1लीटर 135 रुपये
पेपर बॉक्स 1  दर्जन 75 रुपये
रैपिंग पेपर 1  पैकेट 35 रूपये
कुप्पम डस्ट 1 किलो ग्राम 85 रुपये

 

जाने अगरबत्ती को हाथों से कैसे बनाया जाता है

 अगर हम अगरबत्ती को हाथ से बनाने की बात करें तो जैसे हमने ऊपर जान लिया है कि अगरबत्ती बनाने के लिए कौन-कौन सी सामग्री का उपयोग होता है यह सामग्री पाउडर के रूप में होती है सबसे पहले इसमें पानी डालकर इसे गूथते है इसके बाद  बांस की डंडी में लगा देते है इसके बाद इसको सुख के पैकेजिंग कर के मार्किट में सेल  करने के लिए भेज देते है 

अंतिम के कुछ शब्द

 मुझे उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल बहुत ही अच्छा लगा होगा अगरबत्ती का बिजनेस स्टार्ट करने के लिए किस-किस चीजों की आवश्यकता होगी और कहां से मिलेगा , अगरबत्ती कैसे बनाएं यह सब सारी बातें हमने इस आर्टिकल में बताया है अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो आप इसे कमेंट करके हमें जरूर बताएं 

धन्यवाद

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

रोहन सिन्हा hindiinsider.com पर एक लेखक है जो पिछले 1 साल से इस वेबसाइट पर कंटेंट लिख रहे है यह business,finance,biography etc के बारे में पिछले 5 साल से लिख रहे है

Leave a Comment