Shakti Mohan Biography in Hindi | शक्ति मोहन बायोग्राफी

हैलो दोस्तो आज आप यह जानेंगे शक्ति मोहन कि बायोग्राफी ( Shakti Mohan Biography in hindi ) और उनके हसबैंड , आयु , ब्वॉयफ्रेंड आदि के बारे में पूरी जानकारी ।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

तो दोस्तो आज हम आपके एक ऐसा इंसान की जीवनी लेकर आ रहे है जिन्होंने अपने जीवन पर बहुत दर्द सहे लेकिन वो कहते है ना हर एक रात के बाद सुबह होती है जी हां हम बात  कर रहे है शक्ति मोहन की  , आज के समय मे शक्ति मोहन को कौन नही  जनता ।

शक्ति मोहन का जीवन –Shakti Mohan Biography in hindi

शक्ति मोहन का जन्म 12 अक्टूबर 1985  को मुंबई में हुआ था ।  ये 4 बहन  है मुक्ति मोहन ,नीति मोहन और कृति मोहन । इनके पिता जी का नाम ब्रज मोहन शर्मा है  वही माता जी का नाम कुसुम मोहन है । यदि हम Shakti Mohan age की बात करे तो वो इस समय 36 साल की है ।

शिक्षा | Education

इनका घर दिल्ली में  है , शक्ति मोहन से पढ़ाई लिखाई में बहुत तेज थी लेकिन  उन्हें डांस  में बहुत रुचि थी  लेकिन  उनके साथ एक दुर्घटना घटी । डॉक्टर ने कहा कि अब शायद ही चल पाया , कुछ दिन तक शक्ति मोहन जी शांत रही  लेकिन उन्होंने हार नही मानी  , अपने परिवार के सहयोग ना सिर्फ  पा कर दोबारा अपने पैर पर खड़ी बल्कि अब डांस भी सीखने लगी। लेकिन शक्ति मोहन का सपना डांसर बनने का नही था ह ।

बल्कि एक आईएएस ऑफ़सर बनने का था। इसके  लिये उन्होंने बिरल बालिका पीठ राजस्थान से पढ़ाई की । फिर अपनी स्नातक की पढ़ाई उन्होंने दिल्ली के मिरिंडा हॉउस से की और मुंबई के सेंट जेवियर्स कॉलेज से एमए में पॉलटिक्स साइंस की डिग्री प्राप्त की  ।

https://www.instagram.com/p/CUwyzZHNjeC/

Career:

इसी दौरान उनका इंट्रेस्ट  डांस की तरफ बढ़ा। शक्ति मोहन जी ने  टेरेंस  लुईस डांस फाउंडेशन स्कॉलरशिप ट्रस्ट  से डिप्लोमा इन डांस फाउंडेशन  कोर्स किया ।

एक जीत फिर दुनिया ही बदल गयी- सन 2010 से ज़ी टीवी ने  अपने  डांस इंडिया डांस शुरू किया । इसके पहले सेशन में शक्ति मोहन जी ने  पार्टिसिपेट  नहीं लिया लेकिन दूसरे सेसन में  उन्होंने ने लुईस सर कहने पर पार्ट लिया और ये उनकी ज़िंदगी का टर्निंग पॉइंट था। उन्होंने ना सिर्फ डांस इंडिया डांस में पार्ट लिया  उसको जीत भी , उन्हें 50 लाख रुपये और एक वेगन आर मिली  लेकिन जो उन्हें नाम मिला  उसका उन्हें बहुत फायदा हुआ ।

Filmy Career

डांस इंडिया डांस के सन 2009 से 2010  के सेसन को  जीतने के बाद उन्होंने  2010 में हाई – स्कूल म्यूजिकल 2 से बॉलीवुड में बतौर कोरियोग्राफर के रूप में शुरुआत की । उन्होंने कलर्स टीवी में आने   डांस सीरियल झलका दिखा ला जा  में हिस्सा लिया और टॉप 3 में जगह बनाई ।

वही अब शक्ति मोहन जी का फिल्मी कैरियर भी चल पड़ा । शक्ति मोहन जी ने 2010 में ही अक्षय कुमार की फ़िल्म के टाइटल song   कोरियग्राफ किया । 2012 में आयी रॉउडी राठौर  का गाना ‘ आ रे प्रीतम प्यारे’   को कोरियोग्राफ किया जिसके कारण ये गाना हिट साबित हुआ इसके बाद फिल्मों की झड़ी लग गयी   धूम -3 का कमली , पद्मावत का नैनोवालो  और नवाबज़ादे का गाना अम्मा देख जैसे ना जाने कितने हिट गानों को कोरियोग्राफर किया।

लेकिन शक्ति मोहन जी  ने टेलीविजन नही छोड़ा  उन्होंने सरोज खान के नचले वे,राम मिलाये जोड़ी, पुनर-विवाह,मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की,एक हजारों में मेरी बहना हैं,डांसिंग सुपरस्टार,डांस इंडिया डांस सुपर मॉम्स,बूगी वूगी, कॉमेडी नाइट्स विथ कपिल, थैंक यू,माँ,  डांस प्लस, डांस प्लस 2 , डांस प्लस 3 के जैसे कुछ खास रियलिटी शो में काम किया ।

जज के रूप में भूमिका-

शक्ति मोहन जी ने 2015 में शुरू हुये  डांस प्लस शो के  अभी तक के सभी सेसन में  जज के रूप में भूमिका निभाई । इसमे उनके साथ  रेमो डिसूजा जैसे बड़े कोरियग्राफर भी जज की भूमिका निभा रहे है।

Shakti mohan डांस आदर्श ( गुरु)

एक इंटरव्यू के दौरान शक्ति मोहन जी अपना आदर्श   माधुरी दीक्षित जी को माना है, वही डांस प्लस रियलिटी शो में जब एक बार ऋतिक रोशन अपने फ़िल्म मोहनजोदड़ो के प्रोमोसन के लिये आये तब शक्ति मोहन जी ने ऋतिक रोशन को अपना क्रश बताया था।

https://www.instagram.com/p/CT9r4letcKf/

शक्ति मोहन बायोग्राफी | Shakti Mohan Short Biography |

Shakti Mohan Biography in hindi

नाम – शक्ति मोहन

जन्मथिति–   12 अक्टूबर 1985

जन्मस्थान  –   मुम्बई

होमटाउन–  दिल्ली

पिता  –   ब्रज मोहन शर्मा

माता    –  कुसुम मोहन

भाई बहन –   सिर्फ 3 बहन मुक्ति मोहन ,नीति मोहन और कृति मोहन

स्कूली शिक्षा –    बिरला बालिका पीठ राजस्थान

ग्रेजुएशन –   मिरिंडा हॉउस दिल्ली

पोस्ट ग्रेजुएशन   – सेंट जेवियर्स कॉलेज से एमए में पॉलटिक्स साइंस

डांस कोर्स–   टेरेंस  लुईस डांस फाउंडेशन स्कॉलरशिप ट्रस्ट  से डिप्लोमा इन डांस फाउंडेशन

पहला रियलिटी शो–  डांस इंडिया डांस-2

पहला विजयी शो      –  डांस इंडिया डांस -2

पहली कोरियग्राफी फ़िल्म  – हाई स्कूल म्यूजिकल-2

पहला हिट song – तीस मार खां का टाइटल song

पहली डेब्यू फिल्म–   स्ट्रीट डांसर (2019)

डांस आदर्श ( गुरु) –       माधुरी दीक्षित

क्रश    –          ऋतिक रोशन

शादी    –         नही

सालाना आय–       कारीबीन 20 लाख रुपये

https://www.instagram.com/p/CS9TUmAFMYq/

Shakti Mohan Boyfriend | Shakti Mohan Husband

जैसे कि शक्ति मोहन की अभी तक शादी नही हुई है । वह अभी तक सिंगल हैं, लेकिन शक्ति का नाम अक्सर उनके अपने दोस्त अमर कुंवर के साथ जोड़ा जाता हैं ।

Summary :

तो आशा करते है की आपको आज का यह लेख पसंद आया होगा । यदि आपको यह लिखी गेई Shakti Mohan Biography in Hindi पोस्ट पसंद आई हो तो अपने दोस्तों के साथ इसे जरूर share करें ।

धन्यवाद ।

इसे भी पढ़े: जन्नत जुबैर रहमानी जीवन परिचय | Jannat Zubair Rahmani Biography

Sunny Chopra Biography In Hindi – सनी चोपड़ा की जीवन परिचय हिंदी में

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

रोहन सिन्हा hindiinsider.com पर एक लेखक है जो पिछले 1 साल से इस वेबसाइट पर कंटेंट लिख रहे है यह business,finance,biography etc के बारे में पिछले 5 साल से लिख रहे है

1 thought on “Shakti Mohan Biography in Hindi | शक्ति मोहन बायोग्राफी”

Leave a Comment