PhonePe क्या है – पैसे कैसे भेजे, KYC कैसे करें, विशेषताएं

आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से “phone pay kya hai इसका इस्तेमाल करके पैसे कैसे भेजे” इसके बारे में पूरी जानकारी विस्तार पूर्वक बताने वाले हैं।

Table of Contents

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

Phonepe full review in hindi – हमारे देश में जब से डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा मिला है। तब से लेकर NPCI में upi वाली सभी पेमेंट सिस्टम जैसे गूगलपे, पेटीएम, amazon pay जैसे कई upi app से पेमेंट करने का सिस्टम शुरू किया है। उन्हीं सब में से एक phonepe app के बारे में तो सभी जानते हैं।

आज हम आपको इस पोस्ट में क्या क्या बताएंगे आइये जानते है | फोन पर को किस तरह से डाउनलोड किया जाता है, फोनपे वॉलेट क्या होता है,फोन पर केवाईसी कैसे करें, phonepe kaise use kare in hindi, how to use phonepe in hindi इन सभी का वर्णन आपको हमारे इस पोस्ट में पढ़ने को मिलेगा तो आइए फिर अगर आप भी इनके बारे में जानना चाहते हैं तो हमारे इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें…

Phonepe app full overview in hindi

मेन हैडिंगविवरण
APp का naamPHonepe upi, recharag,investment insurance
कंपनी नामफोनेपे प्राइवेट लिमिटेड
फोनेपे की शुरुआतसन 2015
संस्थापकसमीर निगम,राहुल चारी, बर्लिन इंजीनियर
हैड ऑफिसबंगलोर
अधिकतम भुगतान1 लाख रुपये प्रतिदिन
APp कुल download10 करोड़ से भी अधिक
APp file साइजVAries of device
प्लेस्टोर रेटिंग4.3 /5

PHone pe app क्या है? 

फोनपे ऐप क्या है सबसे पहले आपको इसके बताना चाहते हैं कि phonepe app को सन 2015 में समीर निगम व राहुल चारी बुर्जिन इंजीनियर ने मिलकर शुरू किया था। इसका हेड ऑफिस बेंगलुरू में स्थित है। आज की अगर बात की जाए तो यह ऐप 11 अलग अलग भाषाओं में चलाया जा रहा है। जिनमें से अंग्रेजी, हिंदी, तेलुगू, तमिल, कन्नड़, मलयालम, मराठी, बंगाली, गुजराती, ओड़िया, पंजाबी भाषा में कोई भी इसका इस्तेमाल कर सकता है।

फोनपे एक ऑनलाइन डिजिटल यूपीआई पर आधारित मोबाइल फोन एप्लीकेशन है। इसका इस्तेमाल ऑनलाइन डिजिटल पेमेंट के लिए किया जाता है। इससे एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसे ट्रांसफर करने के लिए इसको प्रयोग में लेते हैं। इसके अलावा भी फोनपे का इस्तेमाल मोबाइल रिचार्ज के लिए, बिल भुगतान, डीटीएच रिचार्ज, इलेक्ट्रॉनिक बिल के भुगतान, क्रेडिट कार्ड बिल, लोन, रीपेमेंट, गैस सिलेंडर बुक, फास्टैग और अन्य कई तरह के बिल के भुगतान के लिए आप प्रयोग में ले सकते हैं। यह पूरी तरह से सुरक्षित app है।

फोन पे की मुख्य विशेषताएं / Key Features of PhonePe

फोन पर ऐप के कुछ मुख्य विशेषताएं है जिनके जानकारी इस प्रकार है

  •  फोनपे ऐप की मदद से आप कोई भी जरूरी बिल रिचार्ज इन्वेस्टमेंट इंश्योरेंस  शॉपिंग आदि का पेमेंट कर सकते हैं और इसमें आप रेफर ₹100 तक कमा भी सकते हैं।
  • फोनपे ऐप एक यूपीआई आधारित पेमेंट सर्विस  है इसीलिए यह पूरी तरह सुरक्षित मानी जाती है।
  • फोनपे का इस्तेमाल 11 अलग-अलग भाषाओं में किया जाता है।
  • यह 40 से भी ज्यादा बैंक यूपीआई को सपोर्ट करता है।
  • फोनपे यूजर फ्रेंडली इंटरफ़ेस होने की वजह से इसको इस्तेमाल करने में परेशानी नहीं आती है।

फोन पे का उपयोग / Uses of Phone pe

  • फोन पर का उपयोग करने के लिए किसी तरह का कोई चार्ज नहीं लगता है। इसके द्वारा आप इलेक्ट्रिसिटी बिल, पोस्टपेड मोबाइल बिल, पानी का बिल, क्रेडिट कार्ड आदि आसानी से कर सकते हैं।
  • ऑनलाइन शॉपिंग का भुगतान भी फोन पर से किया जा सकता है।
  • पैसे भेजने किसी भी जगह ऑनलाइन ट्रांसफर आसानी से कर सकते हैं।
  • घर बैठे हेल्थ, कार, बाइक, टर्म लाइफ़,पर्सनल एक्सीडेंट, इस तरह के इंश्योरेंस कर सकते हैं। इसके अलावा इंश्योरेंस रिनुअल भी इससे हो जाता है।
  • अगर आप फोनपे में इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं तो म्यूच्यूअल फंड गोल्ड SIP में भी इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं।
  • फोनपे ऐप के द्वारा आप घर बैठे अपने बैंक का भी बैलेंस चेक कर सकते हैं।
  • किसी भी यूपीआई आईडी,क्यूआर कोड, बैंक ट्रांसफर से पैसे ऑनलाइन ट्रांसफर किए जा सकते हैं।
  • प्रतिदिन ₹100000 तक के लेनदेन इससे आसानी से हो जाती है।

फोनपे ऐप डाउनलोड कैसे करें – How to Download Phonepe app

फोन पे को डाउनलोड करना बहुत ही आसान होता है। इसको स्मार्टफोन में आसानी से डाउनलोड करके इंस्टॉल कोई भी कर सकता है। एंड्रॉयड यूजर है तो गूगल प्ले स्टोर के द्वारा आप इसको डाउनलोड कर सकते हैं। डाउनलोड करने की प्रक्रिया इस तरह से आप फॉलो करें..

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन के प्लेस्टोर में सर्च बॉक्स में phone pe लिख कर सर्च करना होगा।
  • सबसे ऊपर आपको जो app नजर आए वहा डाउनलोड का ऑप्शन दिखाई देगा। जैसे ही डाउनलोड पर आप क्लिक करते हैं।आपकी ऐप डाउनलोड हो जाती है तो आपको उस को इंस्टॉल करना होगा । इस तरह से आप अपने फोन में फोन पर को डाउनलोड करके इंस्टॉल कर सकते हैं।

अब यहां सवाल आता है कि फोन पर पर अपना अकाउंट कैसे बनाएं उसकी प्रक्रिया भी आपको नीचे समझाने जा रहे हैं..

फोन पे अकाउंट के लिए जरूरी जानकारी Important Information for Phone pay Account

फोन पे पर अकाउंट चालू करने के लिए आपको कुछ जरूरी जानकारी का पता होना जरूरी है। तभी आप अपना अकाउंट एक्टिवेट कर पाएंगे। इसके लिए सबसे महत्वपूर्ण आपके बैंक अकाउंट की डिटेल, जीमेल आईडी, मोबाइल नंबर, आपके डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड की डिटेल और स्मार्टफोन का होना बहुत जरूरी है। तभी आप अपना अकाउंट बना पाओगे।

PHonepe app अकाउंट को कैसे चालू करें How to activate PHonepe app account

आप अपने फोन में इस ऐप को डाउनलोड कर लेते हैं उसके बाद अगला कदम अकाउंट बनाने के लिए आता है अब आपको अपना फोन पर पर अकाउंट बनाना है उसके बाद ही आप इसको उपयोग में ले सकते हैं

  • सबसे पहले phonepe app को ओपन करना होगा।
  • अब आपको इतने अपना मोबाइल नंबर जो बैंक अकाउंट से लिंक है उसको डालकर प्रोसीड के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद कुछ परमिशन को आपको allow करना होगा। उनमें से s.m.s., कैमरा, कांटेक्ट की परमिशन दी जाएंगी। उन सब पर allow करना है।
  • अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसको भरकर आपको अकाउंट वेरीफाई करना है।
  • अब फिर आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुल के सामने आएगा उस पर आपको सिक्योरिटी के लिए पासवर्ड बनाना होगा फिर आपको कंटिन्यू के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इस तरह आप अपना फोन पर अकाउंट सक्सेसफुल साइन अप कर चुके हैं।
  • अब आप फोन पर  साइनअप होने के बाद में अपने अकाउंट को बैंक का अकाउंट से जोड़ दें 

PHonepe app में बैंक Account कैसे जोड़े How to add bank account in PHonepe app

अपना अकाउंट फोन पे में किस तरह से add करते हैं उसकी प्रक्रिया इस तरह से है..

  • सबसे पहले होमपेज मैं एड बैंक अकाउंट का एक ऑप्शन दिखाई देगा उस पर आपको क्लिक करना है जैसे ही आप इस ऑप्शन को क्लिक करते हैं आपकी स्क्रीन पर सभी बैंक की लिस्ट दिखाई देगी उसमें से आपको इस बैंक में आपका खाता है उसको सेलेक्ट करना है।
  • जैसे ही आप बैंक का नाम सेलेक्ट करेंगे आपके मोबाइल नंबर से बैंक खाता वेरीफाई हो जाएगा लेकिन ध्यान रहे मोबाइल नंबर आपको फोन पर में वही देना है जो आपके बैंक अकाउंट में लिंक है।
  • उसके बाद आपको यूपीआई आईडी नजर आएगा उसमें आपको प्रोसीड टू ऐड के ऑप्शन पर क्लिक करना है। इस प्रकार आपका अकाउंट फोनपे में ऐड हो जाएगा।
  • आपने अपना यूपीआई आईडी नहीं बनाया है तो आपकी स्क्रीन पर डेबिट कार्ड का भी एक ऑप्शन दिखाई देगा। यहां आपको डेबिट कार्ड के 6 नंबर डालने होंगे।
  • फिर उसने कार्ड की एक्सपायरी डेट भरकर प्रोसीड के ऑप्शन पर क्लिक करना है फिर से आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा उसको डाल कर आप वेरीफाई करें।
  • अब आपको चार अंकल का एक यूपीआई पिन बनाना है जो कि हर पेमेंट को वेरीफाई करने के लिए रहेगा इसलिए ऐसा पिन बनाएं जो आपको याद रहे। इस प्रकार आपका अकाउंट फोनपे से लिंक हो जाएगा।

फोन पे पर केवाईसी कैसे करें How to do KYC on Phone pe

  • फोन पर केवाईसी करने के लिए सबसे पहले आपको फोन पे ऐप को फोन करना होगा और यहां सबसे ऊपर फोटो के आइकॉन पर क्लिक करना होगा 
  • जैसे ही नीचे की तरफ स्क्रॉल करते हैं वहां पर केवाईसी वेरीफाई का एक ऑप्शन दिखाई देगा उस पर आपको क्लिक करना है।
  • अब आपको यहां आपका नाम,डेट ऑफ बर्थ, पैन कार्ड नंबर डालकर केवाईसी वेरीफाई कर दी है इस तरह से केवाईसी प्रक्रिया पूरी होती है।

फोन पे ऐप का इस्तेमाल कैसे करें How to Use Phone pe app

फोन पे ऐप का इस्तेमाल करना बहुत आसान है क्योंकि इसका इंटरफेस यूजर फ्रेंडली होने की वजह से आप आसानी से इसको उपयोग में ले सकते हो जैसे ही इसको ऑन करते हो तो यहां होम पेज पर आपको बहुत से ऑप्शन दिखाई देंगे जो कि इस प्रकार है

  • क्यूआर कोड से पेमेंट करना
  • ट्रांसफर मनी मैं 4 तरह के ऑप्शन दिखेंगे
  • to mobile number – इस ऑप्शन के माध्यम से आप जिसको पैसे भेजना चाहते हैं उसके लिए आपको इसका इस्तेमाल करना होगा।
  • to self account – खुद के बैंक अकाउंट में आपको पैसे ट्रांसफर करने हैं तो आप इस ऑप्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • bank / upi – बैंक अकाउंट या यूपीआई के द्वारा पैसे भेजने के लिए इस ऑप्शन का इस्तेमाल किया जाता है।
  • cheque bank balance – इस ऑप्शन से आप अपने बैंक का अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते है।
  • रिचार्ज व पे बिल – इन ऑप्शन पर आप सभी तरह के बिल का भुगतान कर सकते हैं इनकी जानकारी इसमें दी गई होती है।
  • इंश्योरेंस 
  • इन्वेस्टमेंट

phonepe से पैसे कैसे भेजे How to transfer money by phonepe

  • सबसे पहले आपको फोनपे ऐप को ओपन करना होगा। फिर यहां पर to bank /upi क्या ऑप्शन को क्लिक करना होगा। यहां आपको दोनों तरीके से पैसे ट्रांसफर करने के ऑप्शन देखेंगे। आप बैंक से और यूपीआई आईडी के द्वारा दोनों ही तरह से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।
  • बैंक अकाउंट से पैसे भेजने के लिए आपको add beneficiary account क्या ऑप्शन पर आपको क्लिक करना है। यहां बैंक की लिस्ट ओपन होगी जिसमें से आपको जिस बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने हैं। उसको सेलेक्ट करें। फिर वहां सेलेक्ट करने के बाद बैंक अकाउंट नंबर, आईएफएससी कोड, नाम, फोन नंबर, निक नेम, सब जानकारियां डालकर उसको कंफर्म कर दें।
  • अब आपको जिसको पैसे भेजने हैं। उस अमाउंट को भरकर प्रोसीड के ऑप्शन पर क्लिक करें फिर अपना यूपीआई पिन डालकर पेमेंट को कन्फर्म कर दें। इस तरह से बैंक के द्वारा आप पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।
  • इसी प्रकार से यूपीआई आईडी से भी पैसे भेजे जा सकते हैं।आपको जिसको पैसे भेजे हैं उसकी यूपीआई आईडी को डालकर पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।

निष्कर्ष

आज हमने इस आर्टिकल के माध्यम से आप सभी को “PhonePe क्या है और जानिए इसका इस्तेमाल करके पैसे कैसे भेजें?” इसके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी बताई है। हम उम्मीद करते हैं कि आपको जो भी इंफॉर्मेशन इस लेख के माध्यम से दिया वह आपको जरूर पसंद आएगी। अगर आपको हमारी जानकारी अच्छी लगी तो इसको अधिक से अधिक लाइक शेयर कीजिए और अन्य किसी सुझाव या सवाल के लिए आप हमारे कमेंट सेक्शन में जाकर कमेंट करके पूछ सकते हैं।

FAQ’s

Q. फोन पे का उपयोग कैसे करते है?

फोन पर का उपयोग आप किसी भी तरह की डिजिटल ट्रांजैक्शन करने के लिए,मोबाइल रिचार्ज के लिए, इंश्योरेंस बिल, यूपीआई पेमेंट आदि के लिए कर सकते हैं।

Q. फोन पे कितना सेफ है?

फोन पर पूरी तरह से सुरक्षित है क्योंकि यह यूपीआई पर आधारित पेमेंट सिस्टम है और एनपीसीआई के द्वारा इसका संचालन किया जा रहा है। यह पूरी तरह से 100% सुरक्षित है।

Q. फोन पे में 1 दिन में कितना पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं?

फोन पे ऐप में 1 दिन में आप ₹100000 तक ट्रांसफर कर सकते हैं।

Q. क्या मैं फोनपे से गूगल पे में पैसे भेज सकता हूं?

नही

Q. फोन पे वॉलेट का क्या मतलब होता है?

फोन पे वॉलेट भी पैसे ट्रांसफर करने के लिए उपयोग में लेते हैं।

Q. फोन पे से पैसे ट्रांसफर करने का कितना चार्ज लगता है?

कुछ भी चार्ज नही लगता है।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

रोहन सिन्हा hindiinsider.com पर एक लेखक है जो पिछले 1 साल से इस वेबसाइट पर कंटेंट लिख रहे है यह business,finance,biography etc के बारे में पिछले 5 साल से लिख रहे है

Leave a Comment