आज कल के दौर में कई सारे लोग अपना स्वयं का बिजनेस करना चाहते हैं और इसी के चलते वो सर्च करते हैं “12 महीने चलने वाला बिजनेस आइडिया” या “sabse jyada chalne wala business”. तो इन्हीं कुछ महत्वपूर्ण सवालों के जवाब लेकर हम आज के इस पोस्ट में आएं हैं जहां पर आपको इन सवालों के जवाब के अलावा kon sa business best hai और चलने वाला बिजनेस कौन सा है, आदि सवालों के जवाब भी मिलेंगे |
अधिकतर लोग सोचते हैं कि कोई भी बिजनेस लगातार 12 महीने एक सा मुनाफा नहीं दे सकता है तो ये गलत है, क्योंकि कई ढेर सारे ऐसे बिजनेस हैं जो लगातार अच्छा मुनाफा देते हैं जैसे दूध का बिजनेस! क्योंकि दूध का प्रयोग लगभग हर एक घर में एक सा होता है इसलिए दूध का व्यापार एक अच्छा विकल्प है 12 महीने चलाने के लिए. चलिए आपको और भी कई छोटे बड़े बिजनेस आइडिया देते हैं|
पिसाई चक्की
पिसाई चक्की एक ऐसा बिजनेस है जो पूरे वर्ष यानी कि 12 महीने चलने वाला बिजनेस, इस बिजनेस को आप किसी भी स्तर पर आसानी से कर सकते हैं बस आपका इन्वेस्टमेंट चक्की को खरीदने में लगता है लेकिन अगर आप थोड़े से स्मार्ट हैं तो आप कहीं से सेकंड हैंड चक्की को लेकर उसमें मरम्मत कराकर भी अपना कारोबार शुरु कर सकते हैं जिसमें आपके शुरुआत में कुछ रुपए बच सकते हैं जिसको आप लेबर आदि पर खर्च कर सकते हैं |
इस बिज़नेस को गांव, कस्बे और शहर में कहीं पर भी किया जा सकता है पिसाई चक्की में दो प्रकार की चक्कियां आती हैं एक जिसमें गेहूं आदि पीसे जाते हैं और दूसरी जिससे मसाले, दाल आदि पीसी जाती है तो आप किसी एक चक्की से शुरुआत कर सकते हैं और अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं |
12 महीने चलने वाला अचार का बिजनेस
दोस्तों आप जानते हैं कि हमारे देश में भोजन के साथ अचार जरुर लिया जाता है लेकिन आजकल अब तो विदेशों में भी इसको बड़ा ही पसंद किया जाता है और इसी कारण से हमने इस नंबर पर अचार का बिजनेस आइडिया रखा है जिसके जरिए आप अच्छा खासा मुनाफा बना सकते हैं इसके लिए आप छोटे स्तर से शुरुआत कर सकते हैं और अगर आप गांव में रहते हैं तो आपको अचार बनाने के लिए कच्चा माल सस्ते दामों में मिल जायेगा जिसके बाद आप अचार बनाकर उसको अपने आस पास के शहरों में बेच सकते हैं.यानी कि 12 महीने चलने वाला बिजनेस है या हम कह सकते है की हमेशा चलने वाला बिजनेस है |
12 महीने चलने वाला टिफिन का बिजनेस
टिफिन बिजनेस आइडिया एक ऐसा बिजनेस आइडिया है जिसमें चाहें जितना भी कंप्टीशन आ जाए लेकिन आप इसमें बाजी मार सकते हैं; कैसे?, आइए जानते हैं |
इस बिजनेस आइडिया को हमने आपके सामने इस कारण से रखा है ताकि आप कम लागत में अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं अगर आप शहर में या किसी भी एकेडमिक या इंडस्ट्रियल एरिया में रहते हैं तो यह बिजनेस आइडिया खास आपके लिए है क्योंकि आप वहां पर रह रहे वर्कर्स, स्टूडेंट आदि के लिए टिफिन की सुविधा उपलब्ध कराकर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं |
अब आपका सवाल होगा कि अगर काफी कंपटीशन है तो हम कई लोगों तक कैसे पहुंचें तो इसका जवाब है क्वॉलिटी. आप अच्छी क्वॉलिटी का खाना देकर कई लोगों को अपना कस्टमर्स बना सकते हैं क्योंकि अभी भी क्वॉलिटी और क्वांटिटी की कमी देखी गई है.यानी कि 12 महीने चलने वाला बिजनेस है या हम कह सकते है की हमेशा चलने वाला बिजनेस है |
हमेशा चलने वाला बेकरी बिजनेस
बेकरी बिजनेस एक बहुत बड़ा सेक्टर है जिसमें अपार संभावनाएं हैं इस बिजनेस को भी सालभर आराम से किया जा सकता है और आप इससे अच्छा मुनाफा भी कमा सकते हैं.
इस बिजनेस में दूध से संबंधित सभी प्रोडक्ट्स, केक, फास्ट फूड आदि लगभग सभी चीजें आ जाती हैं. हम कह सकते हैं कि यह भी हमेशा चलने वाला बिजनेस है या 12 महीने चलने वाला बिजनेस है
हमेशा चलने वाला डिजिटल मार्केटिंग बिजनेस
दोस्तों अभी तक हमनें बात की ऑफलाइन बिजनेस आइडिया के बारे में लेकिन अब हम बात करेंगे जिन्हें ऑनलाइन करके अधिक मुनाफा कमाया जा सकता है जिसमें एक नंबर आता है डिजिटल मार्केटिंग का, डिजिटल मार्केटिंग एक इतना बड़ा सेक्टर है जिसमें कई बिजनेस आइडिया शामिल होते हैं इसलिए इसे एक सेक्टर की तरह देखना चाहिए. जिसमें आप मार्केटिंग, कंटेंट क्रिएशन, ग्राफिक डिजाइनर आदि कामों के जरिए बिजनेस शुरू कर सकते हैं |
आपको बताते चलें कि ऑनलाइन बिजनेस शुरू करने में आपको ज्यादा इन्वेस्टमेंट की जरूरत नहीं होती है इसलिए इन्हें जल्दी से शुरू किया जा सकता है लेकिन इनमें आपको स्किल आनी चाहिए तभी आप एक सफल बिजनेसमैन बनकर उभरेंगे. यह भी 12 महीने चलने वाला बिजनेस है या हम कह सकते है की हमेशा चलने वाला बिजनेस है |
हमेशा चलने वाला कंटेंट राइटिंग बिजनेस
कंटेंट राइटिंग बिजनेस भी एक सेक्टर ही है जो कि डिजिटल मार्केटिंग के अंदर भी आता है कंटेंट राइटिंग बिजनेस को छोटे से कई गुना बड़े लेवल तक किया जा सकता है और इससे आप अनगिनत धन कमा सकते हैं |
कंटेंट राइटिंग कई तरह से की जाती है जैसे ब्लॉग राइटिंग, वेब कंटेंट राइटिंग, ईमेल राइटिंग आदि. इसमें आपको बस इसके अच्छे स्किल सेट की जरूरत होती है जिसके बाद आप अच्छा मुनाफा बना पाएंगे.यह भी 12 महीने चलने वाला बिजनेस है या हम कह सकते है इसकी जरुरत पुरे साल रहती है |
फिटनेस सेंटर (Gym) Sabse Jyada Chalne Wala Business
आज कल के दौर में लगभग सभी लोग फिट रहना चाहते हैं और खासकर जब से कोविड-19 आया है तब से और भी, इन कारणों में एक कारण हमारे द्वारा लिया जा रहा अनियमित भोजन भी है |
तो इस बिजनेस आइडिया में आपको एक बार अच्छे इन्वेस्टमेंट की जरूरत पड़ती है जिसके बाद आप अच्छा ढेर सारा मुनाफा कमा सकते हैं फिर आप अपना कमाया हुआ धन अच्छे से अच्छा ट्रेनर रखने में लगा सकते हैं.यह भी 12 महीने चलने वाला बिजनेस है या हम कह सकते है हमेशा चलने वाला बिजनेस है |
नर्सरी बिजनेस Sabse Jyada Chalne Wala Business
कई लोगों को गार्डेनिंग करना बहुत अच्छा लगता है और जिनमें से अधिकतर लोग होम गार्डेनिंग अधिक करते हैं जिसमें वो अपने घर की छत में या बालकनी में फूलों के पौधे या सब्जियां लगाते हैं और कभी कभी दोनों ही लगाते हैं |
इसी को देखते हुए हम आपके लिए एक अच्छा बिज़नेस आइडिया लाए हैं जिसमें आप अपनी नर्सरी में बीजों से पौधे तैयार कर सकते हैं और उन तैयार पौधों को गार्डेनिंग या होम गार्डेनिंग करने वाले लोगों को बेच कर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं जिसमें उनको अच्छे तैयार पौधे मिल जायेंगे और आपको अच्छा धन |
दोस्तों उम्मीद है आपको, हमारे द्वारा दिए गए यह बिजनेस आइडिया पसंद आए होंगे. आप इनमें से कौन सा बिजनेस आइडिया करना चाहते हैं हमें कॉमेंट करके जरुर बताएं और भी कैसे टॉपिक पर आपको आर्टिकल या लेख चाहिए यह भी हमें कॉमेंट के माध्यम से बताएं और हमें सोशल मीडिया पर टैग करना न भूलें. यह भी 12 महीने चलने वाला बिजनेस है या हम कह सकते है हमेशा चलने वाला बिजनेस है