Wrong Turn ka trailer release हो गया है जी नहीं हम hollywood movie series Wrong Turn की बात नहीं कर रहे हैं हम बात कर रहे हैं wrong turn web series की, जिसका trailer 20 may 2022 को release कर दिया गया है.
तो आइए जानते हैं कि wrong turn web series cast या casting तथा wrong turn web series ki release date कब है? और इसकी story क्या है तथा यह वेब सीरीज किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी तथा इस web series की theme line क्या है?
wrong turn web series trailer
इस वेब सीरीज के ट्रेलर को ullu originals के official youtube channel पर release किया गया है.
wrong turn web series story
दोस्तों यह web series पूरी हिंदी भाषा में उपलब्ध है इस वेब सीरीज को ullu के द्वारा release किया जाएगा तो फिर आप समझ ही सकते हैं कि इस web series में प्यार, रोमांस, ड्रामा की कोई कमी नहीं रहने वाली है और जहां रोमांस या प्यार जिद में बदल जाता है वहां पर क्राइम भी हो जाता है तो कुछ ऐसा ही इस वेब सीरीज में दिखाया गया है अगर आप रोमांस, ड्रामा और क्राइम की web series देखना पसंद करते हैं तो आपको यह wrong turn web series बहुत पसंद आएगी.
इसे भी पढ़े
Charmsukh Raja ka baja web series
wrong turn web series release date
इस web series के ट्रेलर को देखने के बाद आपको इस web series ki release date का इंतजार करना बहुत लंबा लग सकता है क्योंकि wrong turn web series को 24 may 2022 को रिलीज किया जाएगा.
wrong turn web series theme line
इस वेब सीरीज की थीम लाइन आगे दी गई है.
अपने ही इश्क में रुसवा होते गए,
दोस्तों से भी शिकवा करते रहे,
न जाने कौन सी उम्मीद अटकी थी सांसों में,
बिछड़ने के डर से ही आशिकों को खोते रहे.
wrong turn web series cast या casting
इस वेब सीरीज में मुख्य एक्टर की भूमिका Lakshya Handa ने निभाई है जिन्होंने काफी अच्छा काम किया है और मुख्य एक्ट्रेस के तौर पर Paromita Dey नजर आईं हैं जिन्होंने अपनी अदा से सबको अपना दीवाना बना लिया है.
wrong turn web series को कहां पर देख सकते हैं
यह web series का trailer अगर आपने देख लिया है और आपको इस web series ki release date भी मालूम है तो आप यह जानना चाहते ही होंगे कि यह web series कहां पर release होगी। सबसे पहले यह बता दें कि यह web series 18+ वालों के लिए है.
तो wrong turn web series को ullu originals के official ऐप या वेबसाइट पर release किया जाएगा.
अगर आपके पास ullu app नहीं है तो ullu app आपको google play store में आसानी से मिल जाएगा और wrong turn web series के विषय में कोई और अपडेट चाहते हैं तो हमें फ़ॉलो करें और ullu के व हमारे official social media platforms को भी फ़ॉलो कर सकते हैं.