TRP क्या है ? जानिए सरल शब्दों मे

आप अगर टीवी देखने के शौक़ीन है तो आपने TRP के बारें में जरुर सुना होगा, आपने सुना होगा की किसी शो या किसी न्यूज़ चैनल की TRP इतनी है या फिर उसकी TRP पहले से कम हो गई. लेकिन हमें समझ में नहीं आता की TRP है क्या ? और यह कैसे तय की जाती है ?. तो आज हम इस आर्टिकल में TRP क्या है ? इसका उपयोग क्या है और यह कैसे तय की जाती है के बारें में सम्पूर्ण जानकारी इस आर्टिकल में आपको देंगे. इसलिए आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़े और समझें की यह टीआरपी का खेल क्या है और सभी टीवी शोज टीआरपी के पीछे क्यों भागते हैं. 

TRP क्या है – What Is TRP 

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

अगर हम बात करें की TRP or (TRP Means) का Hindi Meaning क्या है तो हिंदी में  TRP  को ‘टेलीविजन रैंकिंग पॉइंट’ कहा जाता है. यानि किसी भी टीवी शो की एक Ranking सेट की जाती है. यह Ranking उस टीवी शो को देखने वालों की संख्या और समय पर निर्भर करती है. अगर बहुत ज्यादा लोग किसी टीवी शो को देख रहे हैं तो जाहिर सी बात है उस TV SHOW की TRP (टेलीविजन रैंकिंग पॉइंट’ बहुत अच्छी होगी. अगर किसी टीवी शो को बहुत कम लोग देखते है तो उस टीवी शो की TRP कम होगी. 

TRP कौन तय करता है – Who  Calculate TRP in Hindi 

भारत में TRP (टेलीविजन रैंकिंग पॉइंट) की गणना दो एजेंसियां करती है. इन्ही एजेंसियों से मिले डाटा से ही पता चलता है की कौनसे टीवी शो या कौनसे चैनल की TRP कितनी है. इनमे पहली एजेंसी का नाम DART (Durdarshan Audience Research Team ) है. यह बहुत पुरानी एजेंसी है जो दूरदर्शन के लिए काम करती थी. आज यह सिर्फ ग्रामीण क्षेत्र की ऑडियंस पर काम करती है.  हालाँकि आज भी यह काम करती है लेकिन अभी दूसरी एजेंसी की रिपोर्ट को ज्यादा वरीयता दी जाती है. 

दूसरी कंपनी है INTAM ( Indian Television Audience Measurements ) आज इस एजेंसी की रिपोर्ट को ज्यादा सही और सही गणना के तौर पर काम में लिया जाता है. यह शहरी और इंटरनेशनल ऑडियंस पर काम करती है.  

TRP की गणना करने के तरीके क्या है – What is the method to calculate TRP 

TRP यानि Television Ranking Point की गणना करने के दो तरीके मुख्य है –

पहला तरीका –  TRP की गणना करने का पहला और पोपुलर तरीका है People Meter इसमें हजारों लोगों के घर में एक Device लगा दी जाती है. इस Device में यह रिकार्ड होता है की उन्होंने किस समय कौनसा चैनल और उसपर कौनसा शो देखा था. अब इस डाटा को INTAM तक पहुँचाया जाता है और वह इसकी गणना करके किसी चैनल शो की TRP सेट करती है.

दूसरा तरीका – Picture Matching यह TRP की गणना करने का दूसरा तरीका है, इसमें People Meter जिन घरों में लगे हुए है, उन्ही घरों में देखे गये शो का एक हिस्सा रिकॉर्ड किया जाता है. अब जो हिस्सा सबसे ज्यादा मैच होता है उसी चैनल या शो की TRP ज्यादा होगी.  

TRP से फायदा क्या है ? 

TRP की मदद से ही एक टीवी शो या चैनल पैसे कमाते हैं, अगर TRP बहुत जायदा है तो उनके पास विज्ञापन देने वालों की संख्या भी अधिक होगी और उस चैनल या शो को ज्यादा पैसे मिलेंगे. वहीँ अगर TRP कम हो जाती है या पहले से ही कम है तो विज्ञापन देने वालों की संख्या भी कम होगी, अगर विज्ञापन नहीं मिलेंगे तो उन्हें बहुत कम पैसा मिलेगा. इसलिए किसी भी टीवी शो या चैनल के लिए TRP बहुत मायने रखती है. 

निष्कर्ष 

TRP ( Television Ranking Point ) से जुड़ा हमारा यह आर्टिकल आपको कैसा लगा हमें कमेंट में जरुर बताएं, और आप हमें यह जरुर बताएं की आपको टीवी पर कौनसा शो और चैनल देखना पसंद है. अगर आपको TRP से जुड़ी कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेंट में बता सकते हैं. 

TRP Dispute | BARC | HANSA Research | TRP Dispute of Republic TV

Credit – Khan GS Research Centre

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

रोहन सिन्हा hindiinsider.com पर एक लेखक है जो पिछले 1 साल से इस वेबसाइट पर कंटेंट लिख रहे है यह business,finance,biography etc के बारे में पिछले 5 साल से लिख रहे है

1 thought on “TRP क्या है ? जानिए सरल शब्दों मे”

Leave a Comment