Riva Arora Biography in Hindi, Acting Career, Movies, Age, Instagram, Wiki Bio

Riva Arora एक फेमस Indian Child Artist हैं और इसके साथ ही Riva Arora एक फेमस सोशल मीडिया स्टार भी हैं लोग इनके कंटेंट को सोशल मीडिया पर बहुत पसन्द करते हैं और इसी कारण इनके लाखों की संख्या में फॉलोअर्स भी हैं खबरों के अनुसार इनके सोशल मीडिया अकाउंट्स को को इनकी माता जी संचालित करती हैं इन्होंने कई मूवीज में child ऐक्टिंग की है ये कई Advertisement में भी नजर आ चुकीं हैं रीवा जिस स्पीड से और अच्छा काम कर रही हैं उससे उम्मीद की जा सकती है कि ये आगे चलकर एक अच्छी ऐक्ट्रेस बनकर उभरेगी.

 

अब आगे हम Riva Arora Biography in Hindi, Acting Career, Movies, Age, Instagram and Wiki Bio आदि के बारे में जानकारी हासिल करेंगे. इसलिए इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़ें और अपने दोस्तों से भी इसे शेयर अवश्य करें.

Riva Arora Biography in Hindi

कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Riva Arora का जन्म 01 February 2010 को New Delhi, India के एक हिंदू परिवार में हुआ था इनके जन्म का दिन Monday था और इस तरह 01 February 2022 तक Riva Arora Age 12 Years हो गई है. रीवा महज अभी 12 वर्ष की ज़रूर हुईं हैं लेकिन उन्होंने अब तक के अपने इस छोटे से करियर में इतनी उपलब्धि हासिल कर ली है कि कई एक्टर एक्ट्रेस अपने पूरे कैरियर में नहीं कर पाते हैं.

 

रीवा अपनी शुरूआती शिक्षा भी पूरी कर रहीं हैं और इसके बाद ग्रैजुएशन भी करेंगी रीवा करीब 5 फीट की हैं और इनका वजन करीब 30 किलोग्राम है ये अभी से अपने को बहुत फिट रखती हैं रीवा को ऐक्टिंग के अलावा Dance करना और Singing करना भी बेहद पसंद है इनके पिता जी के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है लेकिन जल्द ही अपडेट किया जाएगा इनकी माता जी का नाम Nisha Arora है और इनके भाई को ये प्यार से Gugu कहती हैं.

Riva Arora Acting Career

रीवा अरोड़ा एक मॉडल, एक्ट्रेस और सोशल मीडिया स्टार भी हैं रीवा की स्माइल बेहद खुबसूरत और अट्रैक्टिव है शायद इसीलिए दर्शक इन्हें और भी पसन्द करते हैं इन्होंने कई बड़ी कंपनीज के साथ में Advertisement किया है जिनमें Yes Bank और Hindware Appliances जैसी बड़ी कंपनीज भी शामिल हैं. इसके अलावा इन्होंने कई बड़ी बॉलीवुड मूवीज में भी एक्ट किया है इन्होंने अपना Bollywood Debut रणवीर कपूर की फिल्म से किया था जिस फिल्म का नाम Rockstar था तब ये महज 1 साल और 6 माह की ही थीं इसके अलावा इन्होंने Gunjan Saxena The Kargil Girl, Section 375 और Uri The Surgical Strike जैसी बड़ी फिल्मों में भी काम किया है.

Riva Arora Instagram

जैसे कि हमनें पहले ही बात की है कि ये एक सोशल मीडिया स्टार भी हैं ये अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अपनी खूबसूरत फोटोज और वीडियो शेयर करती रहतीं हैं इस अकाउंट को इनकी माता जी हैंडल करती हैं ये Instagram पर भी बहुत फेमस हैं क्योंकि ये यहां पर अपनी फोटोज के साथ रील वीडियो भी साझा करती हैं इनके इंस्टाग्राम पर लगभग 07 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं और इन्होंने अपने इस अकाउंट पर करीब 2800 से अधिक पोस्ट किए हुए हैं और Riva Arora Instagram Username @rivarora_ है.

Riva Arora Wiki Bio

 

Real Name  Riva Arora 
Nick Name  Riva
Profession  Actress, Model, Social Media Influencer 
Net Worth  Not Found 
Debut Rockstar Movie

Riva Arora Personal Information

 

Date Of Birth  01 February 2010
Age 12 Years (Till 01 February 2022)
Day Of Birth  Monday 
Birth Place  New Delhi, India 
Home Town  New Delhi, India 
Current Address  Mumbai, Maharashtra, India 
Religion  Hindu
Nationality  Indian
Language  Hindi, English 
Awards  NA 
Hobbies Dancing, Singing

Riva Arora Family

 

Father Name  Not Found
Mother Name  Nisha Arora 
Brother Name Gugu

Riva Arora Filmography

 

Kaali Khuhi  2020
Uri The Surgical Strike  2019
Mard Ko Dard Nahi Hota 2018
Mom 2017
Bharat 2019
Rakshak  NA 
Naina NA 
Little Man NA

मैं 2020 से content writing कर रहा हूं मैं इस niche को पसंद करता हूं और मुझे इस niche में बहुत अनुभव भी है. Facebook, Instagram, Twitter, LinkedIn:- @abhaymishr0

Leave a Comment